बस्तर
कोलकाता मामले को लेकर डॉक्टर करेंगे हड़ताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अगस्त। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और हत्या के चलते पूरे भारतवर्ष में एक आंदोलन शुरू हो गया है। इसी आंदोलन के चलते शनिवार की सुबह 6 से रविवार की सुबह 6 बजे तक डॉक्टरों के द्वारा हड़ताल किया जा रहा है। अचानक से इस हड़ताल से मरीजों से लेकर उनके परिजनों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि मेडिकल कालेज के साथ ही महारानी हॉस्पिटल के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं। शनिवार सुबह 6 से रविवार सुबह 6 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़ शेष सभी सेवाओं को बाधित रखे जाने की बात कही गई है।
जूडा अध्यक्ष डॉ. प्रशांत का कहना था कि इस हड़ताल में स्टॉफ नर्स और टेक्नीशियन भी शामिल रहेंगे। कोलकाता में घटित घटना और मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर यह प्रोटेस्ट किया जा रहा है।
जनरल सर्जन मेडिकल कॉलेज की डॉ. अंतरा का कहना था कि ओपीडी से लेकर सभी सेवाए बंद रखने का निर्णय डॉक्टरों के द्वारा लिया जा चुका है। इस आंदोलन को समर्थन देते हुए बस्तर जिला दवा विक्रेता संघ, डेंटिस्ट एसोसिएशन और कई सामाजिक संगठनों ने भी घटना की तीव्र निंदा की है, हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शित करने का निर्णय भी लिया गया है।
सचिव आईएमए डॉ. श्रेयांस जैन का कहना था कि घटना का विरोध करने के साथ ही डाक्ॅटरों ने खुद की सुरक्षा की मांग भी की है, जो पिछले काफी समय से की जा रही है। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की गई है।
बस्तर जैसे पिछड़े इलाके में डॉक्टरों और उनके सहायकों का इस तरह से हड़ताल पर चले जाना मेडिकल सर्विसेज के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। यहां कभी भी इमरजेंसी की स्थिति बनती है और ऐसे में मेडिकल स्टाफ के न होने से हालात बिगड़ सकते हैं।


