बस्तर

सनकी बेटे के हमले में घायल मां ने भी देर रात तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार
14-Aug-2024 5:04 PM
सनकी बेटे के हमले में घायल मां ने भी देर रात तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

राशन देने बहन के बेटे संग गई थी, रात को मौसेरे भाई की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 अगस्त। बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल में सोमवार को एक सनकी बेटे ने खाना देने आई माँ और मौसेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में भाई की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल मां ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 12 अगस्त को नकटी सेमरा गांव में राइस मिल के पीछे में रिक्की दास पिछले तीन साल से एक सीट वाले मकान में रह रहा था। उसकी पत्नी एवं बच्चे करीब 8 साल पहले उसे छोडक़र चले गए थे।  आरोपी पहले राजधानी बस में कंडक्टरी का काम भी करता था, जिसे वह लगभग 12 साल पहले ही छोड़ दिया था, कोई काम नहीं करने के कारण घर वालों से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते रहता था।

पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी, बच्चे, माँ सबने आरोपी रिक्की दास को अकेले छोड़ दिया था, जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा और  मानसिक रूप से तनाव में हो गया था, उसकी माँ ने भी उसे नकटी सेमरा के घर में छोड़ दिया था, आर्थिक तंगी होने से होने से हमेशा ही गुस्सा में रहता था, आरोपी को अक्सर उसकी मां ही राशन देने जाती थी।

 12 अगस्त को भी आरोपी रिक्की दास की मां चप्ला दास (60 वर्ष) निवासी हाटकचोरा अपने बहन के बेटे  देवानंदा हीरा (30 वर्ष) निवासी मलकानगिरी के साथ आरोपी को राशन देने के लिए गई थी।

 करीब 4 बजे आरोपी ने राशन देने आई माँ को पुरानी बातों पर खुन्नस निकालते हुए विवाद करने लगा, उसी दौरान साथ में खड़ा चचेरा भाई देवानंदा द्वारा लड़ाई झगड़ा नहीं करने की बात कहने पर आरोपी ने उसे लोहे के मोटे पाइप से सिर पर वार कर हत्या कर दी और अपनी मां के भी सिर पर वार किया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 103.1, 238 बीएनएस मामला दर्ज कर जांच में लिया गया, मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।


अन्य पोस्ट