बस्तर
जगदलपुर, 13 अगस्त। बोधघाट थाना क्षेत्र के ग्राम आड़ावाल रेलवे गेटपारा में रहने वाले लोकनाथ की 13 वर्षीय बेटी को एक साँप ने बीती रात डस लिया, जिसके बाद परिजन उसे महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आड़ावाल रेलवे गेटपारा निवासी लोकनाथ रोजाना की तरह खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ सोने के लिए चला गया, वहीं बेटी छाया भी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई, जबकि बड़ा भाई निहाल अपने आंगन में खड़े ट्रक में सोने के लिए चला गया।
रात को अचानक से बेटी के कमरे से आवाज आई, जिसके बाद जब परिजन पहुंचे तो देखा कि बेटी के मुँह से झाग निकल रहा था,वहीं बिस्तर पर एक साँप भी था, परिजनों ने सांप को मारने के बाद घायल बेटी को एम्बुलेंस से महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
बेटी की मौत से जहाँ परिजनों के साथ ही मोहल्ले में मातम छा गया, वहीं रक्षाबंधन के एक सप्ताह पहले ही बहन की मौत होने से भाई का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया ह।, मंगलवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


