बस्तर

मिक्चर मशीन से कटा हाथ
12-Aug-2024 11:05 PM
मिक्चर मशीन से कटा हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अगस्त। सोमवार की सुबह थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेटावाडा खासपारा में एक मजदूर ने जैसे ही मिस्क्चर मशीन में सीमेंट डालने की कोशिश की तो उसका हाथ ही कट गया। घायल को डायल 112 की मदद से महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया।

 पुलिस ने बताया कि पीडि़त फुलमन कश्यप मेटावाड़ा खासपारा के पड़ोस के अजय कश्यप के नवनिर्मित मकान पर ढलाई का काम चल रहा था, जिसमें घर ढलाई के लिए मिक्सर मशीन भी मंगवाया गया था। काम करने के दौरान पीडि़त के द्वारा मिक्सर मशीन में मसाला बनाते वक्त सीमेंट डाल रहा था और मशीन चालू स्थिति में होने से पीडि़त का हाथ मिक्सर मशीन में फंस गया और कट कर अलग हो गया।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर हडक़ंप मच गया और इलाज के लिए डायल 112 की मदद ली गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया किपीडि़त का दाहिने हाथ की कोहनी से अलग हो गया था।

पीडि़त फूलमन कश्यप को बगैर देरी किये परिजनों के साथ उपचार के लिए डायल 112 गाड़ी में बैठाकर शासकीय महारानी अस्पताल जगदलपुर लेकर आए।


अन्य पोस्ट