बस्तर

एसडीआरएफ की टीम ने जलप्रपात से निकाला महिला का शव
11-Aug-2024 10:51 PM
एसडीआरएफ की टीम ने जलप्रपात से निकाला महिला का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 अगस्त। शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट जलप्रपात में शनिवार को एक शव पानी में तैरता देखा गया। शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। शनिवार को ज्यादा अंधेरा होने के कारण शव को नहीं निकाल पाया गया, लेकिन रविवार की सुबह चित्रकोट थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ ही नगर सेना की एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग महिला के शव को बाहर निकाल पीएम के लिए भेजा।

 चित्रकोट थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि मृतिका बूकी नाग पति स्व. वीर सिंह नाग निवासी बेलर खालेपारा थाना बड़ाजी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 2 दिन पहले घर से गायब हो गई थी।

परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। लेकिन जैसे ही महिला का शव बरामद हुआ। परिजनों को बुलाया गया, जहाँ महिला की शिनाख्त की गई, जहाँ शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।


अन्य पोस्ट