बस्तर

चोरी, एक नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
08-Aug-2024 10:43 PM
चोरी, एक नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

जगदलपुर, 8 अगस्त। पुलिस ने मोबाइल दुकानों में चोरी के एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक अन्य नाबालिगआरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों से लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये का सामान जब्त किया गया।  कोड़ेनार, डिलमिली के अलावा परपा चौक स्थित मोबाइल दुकानों को निशाना बनाकर उनके छत के रास्ते से दुकानों में घुसकर महंगे फोनों को चुराते थे, उसको बेचकर अपनी रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करते थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि केशलूर क्षेत्र के आस-पास लगातार मोबाईल दुकान में चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे, ऐसे में थाना कोड़ेनार व परपा में मामले भी दर्ज कराई गई थी।

 थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह एवं थाना प्रभारी कोड़ेनार मोहम्मद तारीक के द्वारा टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की पता तलाश करते आरोपी अजय हपका और एक नाबालिग को पकड़ा गया और पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने मोबाईल, स्मार्ट वॉच, इयरफोन किमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये का सामान आरोपियों से जब्त किया गया। गिरोह का एक नाबालिग फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट