बस्तर

परिजनों की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी
27-Jul-2024 8:39 PM
परिजनों की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी

सिर में लगी चोट से बिगड़ी हालत, मेकाज में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जुलाई। रानसरगीपाल में रहने वाले बघेर के 3 वर्षीय बेटा घर से आंगनबाड़ी जाने के समय गिर गया, जिसके बाद बच्चे के सिर में चोट आई। चोट लगने के बाद परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र तो ले गए, पर बाद में परिजनों ने झाड़ फूंक का सहारा लिया, जिसके बाद बच्चे के सिर में घाव होने के साथ ही कीड़ा लग गए। बच्चे की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज शिफ्ट किया गया।

ग्राम रानसरगीपाल थाना परपा निवासी बेचन कश्यप ने बताया कि  बच्चा के गिरने से सिर पर घाव हो गया है, जिसके बाद डायल 112 की टीम ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी सफर तय कर ग्राम रान सरगीपाल डोंगरीपारा गए।

यहां बताया गया कि पीडि़त बालक मुकेश बघेर (3 वर्ष ) 5 दिन पहले आंगनबाड़ी केंद्र डोगरीपारा के लिए जा रहा था कि अचानक से रास्ते में गिर गया, जिससे सिर पर चोट लगी। परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र डोगरीपारा में उपचार तो करवाया जरूर, लेकिन मुकेश ने खेलते-खेलते पट्टी को निकाल दिया। पट्टी निकालने के बाद परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों ने देखा कि घाव बढ़ गया था और मवाद निकल रहा था, साथ ही घाव में कीड़े भी दिखाई दे रहे थे।

परिजनों के द्वारा डॉक्टर के पास न ले जाकर झाड़ फूंक के द्वारा इलाज कर रहे थे। जानकारी मिलने के बाद परिजनों को मौके पर समझाया गया कि इस तरह से लापरवाही छोटे बच्चों से न की जाए और झाड़ फूंक का सहारा नहीं लेना चाहिए।

 पीडि़त मासूम एवं उनके परिजनों को डायल 112 गाड़ी में बैठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल लेकर आए, डॉक्टर को दिखाने के बाद भर्ती किया गया।


अन्य पोस्ट