बस्तर
तेज रफ्तार कार बोर्ड से टकराते क्षतिग्रस्त 3 घायल
24-Jul-2024 9:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 24 जुलाई। शहर के जमात खाना के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए, इसमें एक का तो पैर ही टूट गया। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुँच घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया।
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे के लगभग कोर्ट के आगे मालवीय टॉवर के पास कार चालक अनियंत्रण होकर सडक़ किनारे एक बोर्ड को ठोकर मारते हुए एक्सीडेंट कर दिया। इस घटना में कार में सवार दो लोग गंभीर अवस्था में थे और एक युवती और भारत सिंह नाग आड़ावाल का पैर टूट गया था, इसके अलावा मोनू विश्वकर्मा भी घायल था। दो लोगों को 108 एंबुलेंस में शिफ्ट कर डिमरापाल इलाज के लिए भेजा गया, वहीं तीसरे घायल को डायल 112 की मदद से मेकाज ले गए, जहाँ बाद में उसे भर्ती किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


