बस्तर
सीएम के बयान पर पूर्व मंत्री कश्यप का पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 फरवरी । उत्तरप्रदेश चुनाव मे भाजपा के प्रचार के लिये गये बस्तर के कद्दावर नेता पूर्व मन्त्री केदार कश्यप ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें श्री बघेल ने कहा था कि मोदी, योगी को निपटा रहे है। श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बतायें कि उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को निपटा रहे है या प्रियंका, राहुल को निपटा रही है?
श्री कश्यप ने कहा कि प्रियंका गांधी में अगर हिम्मत होती तो वो रायबरेली से चुनाव लडक़र देख लेती, पर उनको पता है कि वो चुनाव नहीं जीत पायेंगी।
उत्तरप्रदेश मे कांग्रेस और गांधी परिवार की जमीन खिसक चुकी है, इसलिये मुख्यमंत्री जी अनाप शनाप बाते कर रहे है।
श्री कश्यप ने कहा कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हुआ है, जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है , गुंडो और माफियाओं के खिलाफ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने जो कार्रवाई की है उससे उत्तरप्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार मे पुन: वापस आ रही है।


