बस्तर

हाउसिंग बोर्ड के मकान में मिली मां-बेटे की लाश
18-Feb-2022 5:29 PM
हाउसिंग बोर्ड के मकान में मिली मां-बेटे की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 फरवरी । 
लालबाग हाउसिंग बोर्ड के एक मकान से मां बेटे की लाश बरामत की है।  बुधवार की रात को अचानक आ रहे बदबू के चलते लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद जब घर को खोला गया तो अंदर का नजारा देख पुलिस भी सकते में आ गई, जहां घर के बेडरूम में माँ बेटे का शव पड़ा हुआ हुआ था, वहीं पुलिस को एक पत्र भी बरामद हुआ है।  

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक नंबर 21 के तीसरी मंजिल में मकान नम्बर 389 में रहने वाले अमिताभ राय जो पेशे से एकाउंटेंट है, उसके घर से लगातार बदबू आने की बात कही जा रही थी, उसके बाद जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो अमिताभ की पत्नी चमेली व 8 वर्षीय बेटे आरव उर्फ यश का शव बरामद किया गया, वहीं मृतका के पति का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है, शव मिलने की जानकारी लगने के बाद फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया, जहां इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है।

मृतिका चमेली के माँ पिता करकापाल में रहते है, उन्हें भी घटना की जानकारी का पता चलते ही मौके पर आ पहुंचे, मृतिका के परिजनों ने बताया कि अमिताभ व चमेली ने 14 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था, उसके बाद उनका एक 8 साल का बेटा भी है, पेशे से एकाउंटेंट का काम करने वाले अमिताभ पर ही परिजन शक कर रहे है कि उसी ने दोनों की हत्या करने के बाद फरार हो गया होगा, फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा दिया है और मामले की जांच की जा रही है, पुलिस को परिजनों ने बताया कि बेटा आरव उर्फ यश विद्या ज्योति स्कूल में दूसरी का छात्र बताया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट