बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 फरवरी। जगदलपुर रेंज के अंतर्गत जमावाड़ा में वन विभाग ने कार्रवाई की है। वन विभाग ने मौके से साल स्लीपर 1 नग, बीजा स्लिपर 0.400 घनसहित 11 नग सायकल जब्त वनोपज का बाजार मूल्य तकरीबन 12 हजार रुपये को बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर वन मंडल अधिकारी स्टाइलो मंडावी के मार्गदर्शन में लगातार वन कि कटाई पर रोक को लेकर लगातार सर्चिंग कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार की रात वन विभाग को एक सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमावाड़ा में कुछ लोग वन कि कटाई कर रात के अंधेरे में बेचने कि फिराख में निकले है। सूचना मिलते ही, रेंजर देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में तत्काल एक टीम त्यार कर टीम को सूचना स्थल भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की, वहीं लकड़ी तस्करो ने वन विभाग कि टीम को देखकर रात के अंधेरा का फायदा उठाते वहां से भाग निकले। वन विभाग ने मौके से जब्त वनोपज 10 नग, साल स्लीपर 1 नग, बीजा स्लिपर 0.400 घनसहित 11 नग सायकल जप्त वनोपज का बाजार मूल्य तकरीबन 12000 रुपये को बरामद कर लिया।


