बस्तर
आमचो बस्तर आमचो पुलिस के तहत ककनार में ग्राम संपर्क अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। आमचो बस्तर आमचो पुलिस के तहत बस्तर पुलिस के द्वारा 3 दिनों से लगातार ग्राम संपर्क अभियान के तहत सामुदायिक पुलिस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ककनार, मारडूम के बाद बड़ाजी के युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के मूलमंत्र बस्तर एसपी के द्वारा दिया जा रहा है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र ककनार में सोमवार सुबह बस्तर एसपी जितेंद्र, एसडीओपी पंकज ठाकुर, मारडूम प्रभारी प्रशांत नाग, चौकी प्रभारी ककनार ज्ञानेंद्र सिंह के अलावा ककनार गाँव के साथ ही आसपास के 5 गांवों के सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ बस्तर एसपी ने नक्सल प्रभावित गावों के लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उसका निराकरण करने की बात भी कही गई। इसके बाद बस्तर एसपी ने वहां मौजूद युवाओं से भी चर्चा की, जहां युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के मूलमंत्र भी बताये। बस्तर एसपी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल के माध्यम से ग्रामीणजनों से संबंध स्थापित किया गया, वहीं पुलिस के द्वारा युवाओं को खेल सामग्री भी वितरित किया गया।
बस्तर एसपी युवाओं के साथ वॉलीबॉल का खेल भी खेले, साथ ही किसी भी प्रकार से होने वाली समस्याओं के लिए पुलिस के पास सीधे आने की बात कही।
इस कार्यक्रम में एसडीएम संजय विश्वकर्मा के अलावा अन्य जन भी मौजूद थे, वही मंगलवार को मारडूम में भी इसी तरह से आमचो बस्तर, आमचो पुलिस ग्राम संपर्क अभियान एवं सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


