बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 फरवरी। ओडिशा से राजस्थान कार से 60 किलो गाँजा तस्करी करते 2 आरोपियों को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि थाना नगरनार को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का परिवहन ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर कर रहे हैं, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम गठित कर छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा की ओर भेजा गया।
टीम के द्वारा छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी नाका में मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर संदिग्ध कार क्रमांक एमएच-43-ए.आर.-0673 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 2 संदिग्ध व्यक्ति मिले। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सांवरलाल लोहार एवं चैतन स्वर्णकार दोनों निवासी जिला भिलवाड़ा राजस्थान का होना बताया। जिनके कार की तलाशी लेने पर वाहन में 60 किलो गांजा मिला।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से 60 किलोग्राम गांजा, कार, 2 मोबाईल, नगद 4,200/-रूपये एवं वाहन के आवश्यक दस्तावेज जब्त किया गया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमती 3 लाख रूपयेे आंकी गई है।


