बस्तर

कोरोना से डेढ़ माह के शिशु ने जीती जंग
15-Feb-2022 6:40 PM
कोरोना से डेढ़ माह के शिशु ने जीती जंग

छत्तीसगढ़ संवाददाता

जगदलपुर, 15 फरवरी। कोरोना से एक माह 17 दिन के शिशु ने जंग जीत ली है। शिशु रोहित खान को अत्यंत गंभीर हालत में दोनों फेफड़ों के निमोनिया से पीडि़त होने पर 29 जनवरी को  डिमरापाल कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था।

तोयनार बस्तर निवासी शिशु की हालत अत्यंत गंभीर थी। सांस फूलना, सेचुरेशन 46 प्रतिशत तक गिर गया था। अत्यंत गंभीर हालत में डिमरापाल कोरोना वार्ड में इलाज से बच्चे को नया जीवन मिलाऔर वह खतरे से बाहर है। सोमवार को बच्चे को पूरी तरह ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।


अन्य पोस्ट