बस्तर
घायल जवान को चॉपर से लाया गया जगदलपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 फरवरी। बीजापुर जिले के पुतकेल के जंगलों में सीआरपीएफ के 168 बटालियन के एफ कंपनी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए, जबकि 1 जवान घायल हो गए। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से जगदलपुर भेजा गया, जहां पीएम के बाद शव को चॉपर के माध्यम से गृहग्राम भेजा जाएगा।
शनिवार की सुबह जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा के अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल सुबह रोड सुरक्षा ड्यूटी पर रवाना हुआ था कि लगभग 9.30 बजे पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पास नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेट शांति भूषण तिर्की शहीद हुए एवं सीआरपीएफ के 1 जवान अप्पाराव घायल हो गए।
घायल जवान की स्थिति को देखते हुए उन्हें चॉपर के माध्यम से जगदलपुर भेज दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल के लिए अतिरिक्त रिइंफोर्समेंट बल भेज दिया गया था, इसके अलावा आसपास के ईलाके की सर्चिंग की जा रही है।
शहीद जवान का शव पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, वहीं घायल को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शहीद जवान रांची झारखंड के रहने वाले थे, उनके 2 बच्चे हंै, जिसमें एक 11 वर्ष व एक 2 वर्ष का है।


