बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 फरवरी। श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी का बारहवां महोत्सव शुरू हो गया है, इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। राजीव भवन के निकट कांग्रेसियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
विगत 21 वर्षों से बालाजी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 11 से 15 फरवरी को बालाजी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस बालाजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए.
श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी भगवान की शोभायात्रा जैसे ही राजीव भवन के निकट पहुंचा, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बालाजी भगवान की पूजा अर्चना किया। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बस्तरवासियों की समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस दौरान महापौर सफीरा साहू, सतपाल शर्मा, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, अनवर खान, बटोही शर्मा, ओंकार जयसवाल, योगेश पानीग्राही, सुषमा कश्यप, बी ललिता राव, शुभम यदु, सुशीला बघेल, श्वेता बघेल,लता निषाद,अनूप तिवारी, हरिशंकर सिंह, पी. महेश, अरुण गुप्ता, शहनवाज़ खान, महेश द्विवेदी, अंकित सिंह, लोकेश चौधरी, करण बजाज, आशीष साव, रौशन, विवेक राव, विशाल खंबारी, पंकज केवट, नरेन्द्र साहू, अभय सिंह, नितेश जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।


