बस्तर

बाइक माईलेज टेस्ट, अजय-दिलीप विजेता
11-Feb-2022 10:24 PM
बाइक माईलेज टेस्ट, अजय-दिलीप विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 फरवरी।
विजयपाल ऑटोमोबाइल्स जगदलपुर डीलर हेरोमोटोकॉर्प द्वारा एचएफ डीलक्स एवं सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल का माईलेज टेस्ट अभियान 7 फरवरी को चलाया गया, जिसमें 12 ग्राहक एचएफ डीलक्स के एवं 6 ग्राहक सुपर स्प्लेंडर के थे, उन्होंने 60 किमी लम्बी रैली में भाग लिया।

माईलेज टेस्ट अभियान के परिणाम आश्चर्य चकित करने वाले थे, क्योंकि ओसत माइलेज एचएफ डीलक्स में 110 किमी से 154.2 किमी प्रति लीटर एवं सुपर स्प्लेंडर से 80 किमी से 120 किमी प्रति लीटर था।

एचएफ डीलक्स में शीर्ष माईलेज विजेता अजय कुमार सिंग थे, जिन्होंने 154.2 किमी प्रति लीटर का माईलेज पाया तथा सुपर स्प्लेंडर में दिलीप पटेल शीर्ष माईलेज विजेता थे, जिन्होंने 120 किमी प्रति लीटर का माईलेज पाया था।

विजयपाल ऑटोमोबाइल्स के संचालक कपील खुराना ने बताया कि ईंधन की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिस कारण हीरो एचएफ डीलक्स एवं सुपर स्प्लेंड आज के समय में सबसे उपयुक्त विकल्प है। उन्होंने बताया कि अभियान की टैगलाईन ‘बेमिसाल माईलेज बेजोड़ मजबूती’ अच्छी तरह से उपयुक्त है।

इस सेमिनार में भाग लेने वाले सभी ग्राहकों ने एचएफ डीलक्स एवं सुपर स्प्लेंडर को शानदार एवं किफायती गाड़ी बताया एवं हीरो मोटरकॉर्प के प्रति अपनी विश्वसनीयता जाहिर करते हुए अपनी गाड़ी के माईलेज से ख़ुशी जाहिर की। सेमिनार में सम्मिलित सभी ग्राहकों को इस अवसर पर फुल टैंक पेट्रोल एवं इस अवसर को यादगार बनाने हेतु आकर्षक उपहार दिया गया। ग्राहक विजयपाल ऑटोमोबाइल्स से बहुत प्रभावित हुए।


अन्य पोस्ट