बस्तर

शिक्षकों के संलग्नीकरण निरस्त करने का आदेश का स्वागत
08-Feb-2022 10:02 PM
शिक्षकों के संलग्नीकरण निरस्त करने का आदेश का स्वागत

अव्यवस्थाओं के खिलाफ आंदोलन की बड़ी जीत-नवनीत

जगदलपुर, 8 फरवरी। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बस्तर जिले सहित प्रदेश में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के गैर जरूरी संलग्नीकरण के विरुद्ध शिक्षा विभाग सचिव द्वारा जारी आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर की जनता के पक्ष में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा शिक्षा विभाग की अव्यवस्थाओं के खिलाफ किए गए आंदोलन की बड़ी जीत है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2021 के दिसंबर में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बस्तर जिला बेरोजगार संघ के संयुक्त नेतृत्व में जिले में गैर जरूरी संलग्नीकरण शिक्षकों के समायोजन, रिक्त 2700 शिक्षकों के पदों पर भर्ती अथवा तत्कालिक रूप से शिक्षण सेवक भर्ती की मांग को लेकर बस्तर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय का घेराव किया गया था। वहीं कमिश्नर, कलेक्टर के माध्यम से कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दें, इन विषयों पर ध्यानाकर्षण किया गया था।

25 जनवरी को बस्तर प्रवास में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर बस्तर के कई ज्वलंत मुद्दों के साथ बस्तर जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर ज्ञापन सौंप ध्यानाकर्षण कराया गया था। जिसके चलते छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा द्वारा बस्तर जिले के शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ समस्त राज्य के जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र जारी कर संपूर्ण जिले में शिक्षकों के संलग्नीकरण को निरस्त करने का आदेश दिया गया है।

ज्ञात हो कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायकों द्वारा बस्तर जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर आगामी विधानसभा में सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु सवाल किया गया है, जिसके फलस्वरूप बस्तर जिले में संलग्नीकरण को समाप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।

नवनीत चांद ने कहा कि यह आदेश बस्तर के शिक्षा व्यवस्था में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने की तरफ एक बड़ा कदम है और बस्तरवासियों के लिए आंदोलन के पश्चात यह बड़ी जीत है। आने वाले वक्त में भी अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बस्तर हितैषी मुद्दों पर संघर्ष यूं ही जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट