बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 फरवरी। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व व अगुवाई एवं बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया की संयुक्त अध्यक्षता में बस्तर जिला ग्रामीण पदाधिकारियों व 7 ब्लॉक के अध्यक्षों की बैठक आज बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संपन्न हुई , जहां आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के उद्देश्य को बस्तर जिले के सभी ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में निवासरत जनता के बीच पहुंचाने हेतु रणनीति बनाई गई।
नवनीत चांद ने कहा कि आगामी वर्ष 2022 में ग्रामीण 7 ब्लॉकों में समस्त ग्राम पंचायत में मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नए 5000 कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हम सभी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ईमानदारी से जमीनी स्तर पर पहुंच कर जनता की वास्तविक समस्याओं व मांगों को सुनकर उन्हें पूरा करवाने हेतु संघर्ष करेंगे, वहीं राज्य सरकार व क्षेत्र के चयनित जनप्रतिनिधियों से उनके चुनावी वादों पर चर्चा करेंगे व वादाखिलाफी के विरुद्ध पंचायत से लेकर ब्लॉक तक और ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध तरीके से आक्रमक आंदोलन पंचायत ब्लॉक एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ किया जाएगा।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा के जिला ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा नवनीत चांद को प्रमुख चेहरा बना, बस्तर जिले के शहर व ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में निवासरत जनता की समस्याओं को सुन उनके समाधान हेतु संघर्ष की अपील के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए एक स्टिगर लांच कर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की नई कैंपेनिंग लॉन्च किया गया। जिसे आगामी दिनों में बस्तर जिले के व ब्लॉक स्तर के एवं शहर मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के प्रमुख स्थानों परिवहन हेतु इस्तेमाल सभी वाहन में चिपका कर जनता से अपील की जाएगी कि किसी भी समस्या पर नेता को नहीं बेटा को फोन करें।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जगदलपुर ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल, बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष अमित कश्यप, तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष मेहतर सेठिया नीलकंठ दास सुरेंद्र तिवारी नकुल कश्यप सोन सिंह सेठिया ब्रह्मानंद मितेश बिसाई, नरपति बघेल, ओम मरकाम, सुभाष बघेल, धनसाय बघेल, जय मो बेंजाम, बामन पोयम, भुजवल कश्यप आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


