बस्तर
नागपुर के फूल देकर प्रेमी करेंगे वेलेंटाइन डे की शुरुआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 फरवरी। सोमवार से वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो रही है, लेकिन कोविड के चलते न सिर्फ फूल दुकानदार बल्कि गिफ्ट दुकानदारों के व्यवसाय पर भी थोड़ा असर पड़ा है, जिसके चलते इस बार इन दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारी का कहना है कि लोकल स्तर पर जो फूल आ रहे हैं, वो सही नहीं होने के कारण नागपुर से मंगवाया जा रहा है, जिसके चलते बस्तर के युवा नागपुर से आये लाल गुलाब देकर अपने प्रेम का इजहार करेंगे, वहीं हर बार की तरह इस बार भी पुलिस इस दिन को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था रखने की बात कह रही है, जिससे किसी भी युवक-युवती को परेशानियों का सामना करना न पड़े।
फूल व्यापारी रमेश कश्यप ने बताया कि नागपुर, पुणे से लाल गुलाब मंगवाये गये हंै, जिसकी कीमत 30 से 40 रुपये बताई जा रही है। कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज जहां बंद कर दिये गये हंै, वहीं युवा वर्ग अभी भी इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करने के लिए तैयारी किये हुए हंै, लेकिन शादी सीजन के चलते फूलों की डिमांड काफी बढ़ गई है।
गिफ्ट के संचालक सोनल सोनी का कहना है कि वेलेंटाइन डे को लेकर युवा काफी उत्साह में है, ग्रीटिंग कार्ड की भरपूर स्टॉक मंगवाया गया है, अब युवा वर्ग गिफ्ट्स से ज्यादा घड़ी, बेल्ट, परफ्यूम के अलावा सॉफ्ट टॉयज की ओर ज्यादा झुकाव हुआ है।
वेलेंटाइन डे को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार का कहना है कि इस दिन को देखते हुए पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, शहीद पार्क से लेकर लामनी पार्क, दलपत सागर, आसना पार्क, बस्तर हॉट के अलावा अन्य जगहों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं सभी थाना प्रभारी को भी सूचना दिया गया है कि उनके क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थल जहाँ युवा वर्ग आते हैं, वहां पर भी जवानों की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे किसी भी तरह से किसी भी पर्यटकों को परेशानी का सामना करना न पड़े।


