बस्तर

संसदीय सचिव ने दिव्यांग महिला को दी ट्राय साइकिल
06-Feb-2022 3:59 PM
संसदीय सचिव ने दिव्यांग महिला को दी ट्राय साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 फरवरी ।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मारकेल की दिव्यांग महिला को ट्राय साइकिल प्रदान की।
विदित हो कि  ग्राम पंचायत मारकेल के सेठिया पारा निवासी दोनों पैरों से अस्सी फीसदी दिव्यांग मनमती अपने दैनिक जीवन जीने एवं कोई भी काम नहीं कर पा रही थी। उसने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से ट्राय साइकिल प्रदान करने का निवेदन किया था। जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज एवं कल्याण विभाग से तत्काल ट्राय साइकिल मंगवाकर प्रदान किया। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप भदौरिया  उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट