बस्तर
सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
05-Feb-2022 10:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी। जगदलपुर शहर के दो अलग-अलग स्थान भगत सिंह वार्ड व महारानी वार्ड पानी टंकी के पास में दो सटोरियो के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है।
कोतवाली से दो अलग-अलग टीम गठित कर, टीम उक्त स्थानों में रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा दबिश देकर दो व्यक्तियों को पकडक़र पुछताछ करने पर अपना नाम राजु बघेल आमागुडा माता मंदिर पास जगदलपुर एवं सेबिया राज निवासी रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर का होना बताये। जिस पर आरोपी राजु बघेल के कब्जे से नगदी रकम 2500 रूपये, 10 नग सट्टा-पट्टी पर्ची तथा सेबिया राज के कब्जे से नगदी रकम 7500 रूपये, 20 नग सट्टा-पट्टी पर्ची बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली में जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


