बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी। बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी के दो अलग-अलग मामले में 150 किलो गांजा के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगरनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस अफसरो मार्गदर्शन में टीम गठित कर कार्रवाई किया गया। उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी नाका में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था दौरान चेकिंग के 1 संदिग्ध वाहन अर्टिगा एमएच 03 बीएस 2150 को रोका गया, जिसमें 2 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित जायसवाल, चांद पाशा शेख निवासी पालघर (महाराष्ट्र) का होना बताये। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 70 किग्रा अवैध गांजा मिला। मामलें में आरोपियों के कब्जे से 70 किलोग्राम गांजा, 1 मोबाईल और कार अर्टिगा बरामद कर जब्त किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में गांजा तस्करी की सूचना पर टीम के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर धनपुंजी नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, इस 1 संदिग्ध वाहन इनोवा क्र. एमएच 05 बीएच 5050 को रोका गया, जिसमें 4 व्यक्ति मिले, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अजय पटेल, सूरज मौर्य, रितेश सिंह, एवं मो.शाजिद पठान सभी निवासी महाराष्ट्र का होना बताया गया। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 80 किग्रा अवैध गांजा मिला। मामलें में सभी आरोपियों के कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा, 3 मोबाईल एवं 3,500 रूपये नगद और 1 कार इनोवा बरामद कर जब्त किया गया है।


