बस्तर

महुआ शराब समेत एक बंदी
03-Feb-2022 9:46 PM
महुआ शराब समेत एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी।
शहर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए परिवहन करने वाले व्यक्ति को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया।
 
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस पेट्रोल पंप के पास में एक व्यक्ति देशी महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु मोटर सायकल से परिवहन कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर, घेराबंदी कर आरोपी को पकडक़र पूछताछ की गई। उसने अपना नाम रमेश बघेल (20) तुरेनार डोंगपारा, थाना नगरनार, जिला बस्तर का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से अवैध रूप से 8 बोतल में भरा देशी महुआ शराब कुल 16 लीटर तथा स्कूटी को बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  
 


अन्य पोस्ट