बस्तर
मेकाज में कर्मचारियों की कमी को देखते अध्यक्ष ने लगाई अधीक्षक से गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले वार्ड बॉय अपने मूल पद में रहते हुए अपने मूल काम ना करते हुए अलग विभाग के साथ ही नर्सिंग कालेज में काम कर रहे है, स्टाफ की कमी को देखते हुए अध्यक्ष ने इन वार्ड बॉय को वापस मूल काम में वापस बुलाने के लिए अधीक्षक से गुहार लगाई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के चतुर्थ वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक बघेल ने बताया कि मेकाज में पदस्थ वार्ड बॉय के पद पर तैनात कई कर्मचारी अपने मूलभूत कामों को ना करते हुए अलग अलग विभाग के साथ ही नर्सिंग कॉलेज में अटैच कर दिया गया है, अभी देखा जाए तो कोरोनाकाल को देखते हुए वार्ड बॉय की कमी चल रही है। ऐसे में इन कर्मचारियों को वापस बुलाने की बात कहते हुए पत्र भी लिखा गया था, जिसके बाद इन कर्मचारियों को अलग विभाग के साथ ही नर्सिंग कालेज के अधिकारी इन्हें नही छोड़ रहे है।
मामले को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को वापस बुलाने की गुहार मेकाज अधीक्षक डॉ टीकू सिन्हा से लगाते हुए एक पत्र भी सौपा है, जिसपर ध्यान देने की बात भी कही गई है।


