बस्तर

4 सटोरिये पकड़ाए, नगदी बरामद
18-Jan-2022 8:00 PM
4 सटोरिये पकड़ाए, नगदी बरामद

जगदलपुर, 18 जनवरी। बोधघाट पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगद के साथ ही पर्ची भी जब्त किया है।

डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में 4 सटोरियों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना बोधघाट को सूचना मिली कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर में सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। टीम के द्वारा जगदलपुर के बस स्टैण्ड, बोधघाट चौक, नयामुण्डा-तिरंगा चौक एवं नयामुण्डा-दास गली में कुछ संदिग्धों की पहचान कर छापा मारा गया।

इस दौरान बस स्टैण्ड से विजय प्रेम चंदानी के कब्जे से 4130/-रूपये, बोधघाट चौक क्षेत्र से युवराज दास के कब्जे से 4350/-रूपये, नयामुण्डा तिरंगा चौक क्षेत्र से सेबिया राज के कब्जे से 4250/-रूपये एवं नयामुण्डा दास गली क्षेत्र से दिनेश राव  के कब्जे से 4020/-रूपये एवं सभी से अलग-अलग सट्टा पट्टी एवं कुल रकम 16750/-रूपये बरामद कर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट