बस्तर

कोरोना से एक मौत, 17 नए पॉजिटिव
09-Jan-2022 5:34 PM
कोरोना से एक मौत, 17 नए पॉजिटिव

रोजाना बढ़ रहे मरीजों के साथ मेकाज में भर्ती मरीजों की संख्या हुई 10

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
शनिवार को भानपुरी क्षेत्र के करदोला में रहने वाली एक महिला की रायपुर में कोरोना से मौत हो गई है, वहीं मेकाज में  अभी कोविड वार्ड में 10 मरीज भर्ती है, जिसमें शुक्रवार को गर्भवती महिला को डिस्चार्ज दे दिया गया, जबकि एक कोविड मरीज की खराब हालत को देखते हुए उसे रायपुर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि उक्त महिला की 6 जनवरी को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। जिसके बाद तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था। जहां के निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गयी।

मेकाज में शुक्रवार तक 7 मरीज भर्ती थे, जिसमे एक गर्भवती की रिपोर्ट के साथ ही उसके पति की रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को डिस्चार्ज कर दिया, जबकि रात को एक मरीज की खराब हालत को देखते हुए उसे रात को ही रायपुर रेफर कर दिया गया।

शनिवार की सुबह तक 5 मरीज ही थे, लेकिन दोपहर के बाद से 5 और मरीज को भर्ती किया गया, जिससे अब मेकाज के कोविड वार्ड में 10 मरीज हो गए है, जबकि जिले में 17 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,।

प्रशासन के द्वारा तीसरी लहर को देखते हुए आमजन से लगातार मास्क लगाने की अपील करने के साथ ही 2 गज की दूरी व सोसल डिस्टेन्स का पालन करने के साथ ही सेनिटाइजर का उपयोग लगातार किये जाने की अपील कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट