बस्तर

बाईक-साइकिल में भिड़ंत, युवक की मौत
09-Jan-2022 1:18 PM
बाईक-साइकिल में भिड़ंत, युवक की मौत

बस्तर हाट के पास हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्तर हाट के पास बीती रात को बाईक व सायकिल में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 के साथ ही कोतवाली थाना टीम भी मौके पर आ पहुँची।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे के लगभग सूचना मिली कि मोटरसाइकिल और साइकिल दोनों के बीच भिड़ंत हुई है, जिसमें साइकल सवार चैतू राम बघेल (60) कुदालगांव डोंगरीगुड़ा और दूसरा व्यक्ति मनोज ठाकुर (30) मोटरसाइकिल सीजी 17 केटी 5347 पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। बस्तर हाट के पास साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार मनोज ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना के बाद डायल 112 व कोतवाली की टीम मौके पर पहुँची, जहां मृतक के शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं घायल को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।


अन्य पोस्ट