बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जनवरी। शहर के गणपति रिसोर्ट के पास बीती रात 2 पक्षों में मामूली विवाद के चलते चाकूबाजी की गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 2 फरार हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 8 बजे गणपति रिसॉर्ट गोरिया बहार नाला पुल के पास आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुये विवाद में प्रार्थी राज कौशिक ने आरोपी प्रशांत उर्फ पिंटु, शुभम से_ी, शाहिल दास और सौरभ दास के खिलाफ मारपीट लड़ाई झगड़ा का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को महारानी अस्पताल भेजा गया था।
घटना की पूरी जानकारी के बाद आरोपियों के धर पकड़ हेतु टीम गठित किया गया था। घटनास्थल में जाकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, तभी आरोपी शुभम से_ी व पिंटु कश्यप संजय बाजार में कहीं छुपे होने की सूचना मिली जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी पिंटु कश्यप के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के द्वारा प्रार्थियों के साथ आपसी विवाद होने पर चाकु तथा डंडे से हमला करके चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों प्रशांत उर्फ पिंटु कश्यप (22) आमागुड़ा लालबाग गैस गोदाम के पास जगदलपुर, शुभम से_ी (21) ईतवारी बाजार संजय मार्केट पुलिस चौकी के पीछे जगदलपुर के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 294,324,506-बी,34 भादवि 25 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर, गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


