बस्तर

प्रीमियम शराब दुकान का विरोध मुद्दाविहीन भाजपा का मात्र पब्लिसिटी स्टंट-जावेद खान
01-Jan-2022 9:29 PM
प्रीमियम शराब दुकान का विरोध मुद्दाविहीन भाजपा का मात्र पब्लिसिटी स्टंट-जावेद खान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 जनवरी। प्रीमियम शराब दुकान को लेकर भाजपा के एक दिवसीय धरने को पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने कहा है कि 15 साल सत्ता में रहते हुए जिस भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में शराब के ठेके का शासकीय करण करने से नहीं चूकी, जिस भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जनभावनाओं का आदर करते हुए कभी शहर से एक शराब दुकान को बाहर करने की जहमत तक नहीं उठाई, आज वो भाजपा किस मुँह से प्रीमियम शराब दुकान खुलने का विरोध कर रही है।

जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि जगदलपुर की जनता ने भाजपा शासन काल का वह काला दौर भी देखा है जिस दौर में शराब दुकानों को शहर से बाहर करने के लिए आमरण अनशन तक करना पड़ा है पर भाजपा सरकार टस से मस नहीं हुई है जगदलपुर की जनता आज कांग्रेस का सुशासन भी देख रही है। कांग्रेस के शासन में वार्डवासियों के विरोध के बाद हिकमीपारा की शराब दुकान को शहर से बाहर किया गया और जनभावनाओ का सम्मान किया गया है। भाजपा के शासन काल में इसी शराब दुकान के विरोध में अनेकों प्रदर्शन हुए तब भाजपाईयों के कानों में जू तक नहीं रेंगती थी। आज जगदलपुर की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए घडिय़ाली आँसू बहा कर जनता को रिझाने में लगी है पर जनता ने इनके कार्यकाल में मधुशालाओं को लेकर कितनी गंभीरता होती थी यह भी देखा है। शायद भाजपा यह भूल रही है कि इन्हीं के कार्यकाल में शहर के विभिन्न स्थानों में मधुशाला और बार खुले हैं आज ये शराब दुकानों से परहेज का केवल दिखावा मात्र कर रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सदैव जन भावनाओं का सम्मान किया है आगे भी करेगी तथा राज्य सरकार एवं नगर सरकार उचित एवं न्याय संगत निर्णय शहरवासियों के हित में बहुत जल्द लेगी।


अन्य पोस्ट