बस्तर

आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तैयार कर रहा प्रदेश की जनजाति समुदायों का हैण्डबुक
28-Dec-2021 7:00 PM
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तैयार कर रहा प्रदेश की जनजाति समुदायों का हैण्डबुक

जगदलपुर, 28 दिसम्बर। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनजातीय समुदायों के विशिष्ट जीवन शैली, संस्कृति, नृत्य-संगीत पोशाक एवं लोक परंपराओं पर आधारित हैण्डबुक प्रकाशित की जा रही है। संस्थान द्वारा अब तक 36 जनजातीय समुदाय पर आधारित हैण्डबुक प्रकाशित किया जा चुका है। इसी कड़ी में प्रदेश की कारकू जनजातीय समुदाय पर आधारित हैण्डबुक भी प्रकाशित की जाएगी। संस्थान द्वारा क्षेत्र में निवासरत कारकू जनजाति के संबंध में जानकारी प्रदाय करने की अपील करते हुए संस्थान के दूरभाष क्रमांक 0771-2960530 तथा अनुसंधान अधिकारी विजय सिंह कंवर के मोबाईल नंबर 7879114863 तथा अनुसंधान सहायक डॉ. गुलाबराम पटेल के मोबाईल नंबर 9098414464 पर संपर्क करने को कहा गया है।


अन्य पोस्ट