बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 दिसंबर। नगर पंचायत बस्तर के वार्ड क्रमांक 11-13 के निवासियों को भारी वाहन जो कि पिपलावण्ड में संचालित क्रेशर प्लांट से गिट्टी से भरी टिप्पर गाडिय़ा ओवर लोड भरकर चलती है, जिसके कारण अम्बेडकर बार्ड, भाटीपारा के निवासियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन भी इसको आंख मूंदे बैठा हुआ है, उन्हें लोगों की समस्याओं की जरा भी परवाह नहीं है । मार्ग में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं ,जन्हा आए दिन राहीगर गिरते हुए देखे जा सकते हैं।
उक्त मार्ग धूल से सराबोर रहता है, वार्डवासी न केसरी राम सेठिया, लखेराम बिसाई, दयाराम नाग, सुकलधर बघेल सोमारू राम, लक्ष्मण मनोज सिंग मनोज साव, विजेन्द्र देवांगन ने जानकारी में बताया कि इस संबंंध में कई बार नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित अधिकारियों को भी सूचना दी गई किंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
ज्ञात हो कि भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण सडक़ का हाल जर्जर से भी जर्जर होता जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में वार्ड वासी एसडीएम बस्तर को ज्ञापन सौंप भारी वाहनों को प्रतिबंध करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । स्थानीय निवासियों ने बस्तर थाना से भी अपील की है कि इन वाहनों पर कार्रवाई करें ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। लोगों ने जर्जर मार्ग को मरम्मत भी करने की माँग की है।