बस्तर

नामांकन शुल्क में वृद्धि के खिलाफ अभाविप का प्रदर्शन
11-Dec-2021 9:07 PM
नामांकन शुल्क में वृद्धि के खिलाफ अभाविप का प्रदर्शन

इंजीनियरिंग कॉलेज की समस्याओं को लेकर हल्लाबोल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसंबर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदलपुर ने तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा नामांकन शुल्क में कई गुना वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया व कैंपस घेराव किया। साथ ही नियमित शिक्षक भर्ती की मांग सहित कई मांगों को लेकर प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

अभाविप का कहना है कि कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे छात्रों पर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया यह तानाशाह पूर्ण रवैया बहुत बड़ी चोट है। प्रमुख रूप से इस मांग के साथ महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को 9 सूत्रीय मांगों के तहत ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल झा ने कहा कि इस प्रकार की भारी शुल्क बढ़ोतरी छात्रों के साथ अन्याय है, तत्काल रूप से विश्वविद्यालय को शुल्क बढ़ोतरी को रद्द करना चाहिए।

नगर मंत्री यश ध्रुव ने कहा कि हमारी सभी मांगों को जल्द पूर्ण किया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद कड़े कदम उठाने को बात भी होगी। इस आंदोलन में विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, गजेंद्र बघेल, रितेश चौधरी, रोशन सिंह, छवी चंद्रा, खिलेश साहू, आयुष राजपूत, देवेंद्र देशमुख, विकेश बंजारे, रोशन सिंह, लोकेश नाथ, आयुष कुमार, हिमांशु जसकर आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट