बस्तर

दो दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग समापन
11-Dec-2021 7:00 PM
दो दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसंबर।
विकासखण्ड बास्तानार में युवा उत्सव में शुक्रवार को खो-खो, कबड्डी के बाद उत्सव में ग्रामीण व विद्यार्थियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन खुरमी, ठेठरी, अरसा,के साथ किलेपाल व तिरथुम से चापड़ा चटनी, आमट, बड़ा,आदि के स्टॉल लगाये गए जिसको स्वयं जनपद सीईओ बीईओ एबीओ व मंडल संयोजक जनप्रतिनिधियों  ने खाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

दो दिवसीय उत्सव के दौरान आज अंतिम दिन प्रतिभागियों को ब्लॉक के अधिकारी जनप्रतिनिधि द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया, जिसमें खो खो में प्रथम छोटे किलेपाल, कबड्डी में प्रथम स्थान ग्रामीण मे गुड्डीपारा  व पालानार द्वितीय स्थान हाई स्कूल तिरथुम, ढोल नाचा में हाई स्कूल बड़े किलेपाल क्विज प्रतियोगिता में राजकुमार घनश्याम बालिका वर्ग में गिरजा कुमारी मनीषा ढोलक व बांसुरी में अनुराग फूड फेस्टिवल प्रथम स्थान बड़े किलेपाल द्वितीय स्थान हाई स्कूल तीरथुम।

इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी व जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें मंच संचालक सीएसी कमलेश रामटेके हरेद कुरूद। इसी प्रकार अन्य विधाओं में प्रवीण सिंह ,लक्ष्मी नारायण बघेल मदन कौशिक माडक़ा राम मंडावी रामाधीन कुरूद सनी डेविड हेमंत मंडावी मनीष नेवर कुमारी रिठा साहू नीतू पंडा अनीता सिंह रंजीता सोरी भट्टाचार्य कु.डालेश्वरी कुरेटी, हाई स्कूल से मेश्राम सर व प्राचार्य में ममता नेताम कलावती कश्यप शत्रुघ्न केरकर रमेश ठाकुर ईश्वर नेताम आदि शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

अंत में बीईओ संजय ध्रुव द्वारा बालिका कबड्डी वर्गों को व्यक्तिगत रूप से ड्रेस वितरण करने की घोषणा की गई एवं सीईओ जनपद पंचायत कर सर द्वारा वाचनालय का उद्घाटन किलेपाल में करने की भी घोषणा की गई।


अन्य पोस्ट