बस्तर

लापता फाइनेंस कर्मी की हत्या, जांच शुरु
04-Dec-2021 9:29 PM
लापता फाइनेंस कर्मी की हत्या, जांच शुरु


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसंबर।
बीती रात लेनदेन को लेकर फाइनेंस कर्मी की हत्या कर दी गई। वह 15 घंटों से लापता था। मामला पुलिस थाना दंतेवाड़ा का है।

बताया जाता है कि आमतौर पर जय विजय ऑटोमोबाइल्स हीरो होंडा दंतेवाड़ा में कार्यरत अमित गुप्ता शाम 6 बजे घर पहुंच जाता था, लेकिन विगत रात देर होने के कारण परिजन हत्या की आशंका के चलते दंतेवाड़ा थाने में सूचित करने पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की।

पॉली कॉलेज के पीछे अमित गुप्ता की हत्या करने के बाद आरोपी मृतक की बाइक लेकर भागने की कोशिश करते दंतेवाड़ा बैंक चौक में दुर्घटना के शिकार हो गए और फिर उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।

इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर कड़ी पूछताछ की और पुलिस के सामने हत्या का सारा सच सामने आया। हालांकि अभी तक इस विषय में कोतवाली से पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। हत्या से जहां इलाके में सनसनी है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हैं।


अन्य पोस्ट