बस्तर

मानसिक बीमार ने वृद्धा के सिर पर मारा डंडा
04-Dec-2021 6:14 PM
मानसिक बीमार ने वृद्धा के सिर पर मारा डंडा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसंबर।
दंतेश्वरी मंदिर के पास बैठी एक बुजुर्ग महिला को मानसिक बीमार ने सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 को दिया गया, जिसके बाद मौके पर पहुँची टीम ने घायल को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दन्तेश्वरी मंदिर के पास एक बुजुर्ग महिला लगभग 70 वर्ष जो बैठी थी जिसे एक मानसिक बीमार ने आकर महिला के सिर में अचानक डंडे से मार दी,  जिससे चोट लगने से बुजुर्ग महिला को खून निकलने लगा, मौके पर देखे बुजुर्ग महिला काफी खूना खून हो गई थी।

पीडि़त महिला को साफ कपड़ा पहनाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम कुसुमला व मेरा कोई नही होना एवं मंदिर के पास ही मांग कर खाना व रहना बताई।
मौके पर 108 वाहन पहुंचने से पीडि़त महिला को इलाज हेतु महारानी अस्पताल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट