बस्तर

पैरावट में आग, काबू
02-Dec-2021 9:26 PM
पैरावट में आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 दिसंबर।
परपा तोकापाल में आज एक किसान के पैरावट में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुँची और काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि तोकापाल परपा से सूचना मिली कि घर के पास रखे पैरावट में आग लग गई है। पूछताछ में बुदरू बघेल 40 वर्ष निवासी तोकापाल परपा ने बताया कि पड़ोसी के बच्चों ने पैरावट के पास खेल खेलते समय आग लगा दी हैं। आग पैरावट में पूरी तरह फैल चुकी थी, जिसे बड़ी मशक्कत से बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब जाकर पैरावट में लगी आग को काबू पाया गया।


अन्य पोस्ट