बस्तर

गाज से बालिका घायल
17-Nov-2021 10:08 PM
गाज से बालिका घायल

जगदलपुर, 17 नवंबर। दलपत सागर पनारापारा में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय बालिका घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुँचकर महरानी अस्पताल ले गए।

पुलिस ने बताया कि दलपत सागर के पास पहुंचकर संपर्क करने पर घायल संजना यादव 15 वर्ष निवासी मोती तालाब पारा से मिले, जहां मौके पर आकाशीय बिजली गिरने से उसके बाएं पैर में चोट लगा था, पैर काम नहीं कर रहा था। मौके पर किसी भी प्रकार का एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर तत्काल घायल को परिजनों के साथ 112 वाहन में बैठाकर महारानी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।


अन्य पोस्ट