बस्तर

मृतक के हाथ में लिखा हुआ है बोमड़ा राम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर। बस्तर थाना क्षेत्र के कुम्हरावंड गाँव के डैम में मिले युवक के शव का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके बाद पुलिस ने शव को निगम को सौंप कर उसका कफन दफन भी कर दिया है। इसके अलावा बस्तर पुलिस सभी थाना प्रभारियों को सूचित कर दिया गया है कि आप के क्षेत्र से कोई गुम इन्सान दर्ज किया गया है तो उसकी सूचना बस्तर थाना को सूचित करने की बात कही गई है, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला है।
मामले की जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने बुधवार को डैम में शव को तैरते हुए देखा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद मौके पर जब टीम पहुँची तो देखा कि शव का हाथ व पैर दोनों बंधा हुए थे, वहीं सिर में भी रस्सी को बांधा गया है, शव की शिनाख्त 6 दिन के बाद भी नहीं हो पाई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया देखने से हत्या का प्रतीक हो रहा है, इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को सूचित किया गया है कि गुमशुदगी के जितने भी मामले दर्ज हुए हं,ै उनके उम्र व हुलिए के आधार पर जाच करने की बात कही गई है।
एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि मृतक के हाथ मे बोमड़ा राम लिखा हुआ है, जिसके कारण पुलिस इसकी जानकारी में लगी हुई है, वहीं बोमड़ा राम नाम के जितने भी युवक है, उस नाम के लोगों का पता किया जा रहा है, जिससे कि मृतक के बारे में जानकारी मिल सके, वहीं इतने दिनों के बाद भी पुलिस को मृतक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिलने के कारण उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।