बस्तर

गोदाम से सिलेंडर चुराने वाले 2 बंदी
16-Nov-2021 9:19 PM
गोदाम से सिलेंडर चुराने वाले 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 नवंबर।
आज शहर में गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

12 नवंबर को कुम्हारपारा स्थित डी.व्ही. गैस एजेंसी के गोदाम से 5 नग खाली गैस सिलेन्डर की चोरी हो गई थी, जिस पर थाना बोधघाट में चोरी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। प्रकरण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा ने टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, टीम के द्वारा संदेह के आधार पर 2 व्यक्तियों को संतोषी वार्ड एवं इंदिरा वार्ड में पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम अजय अधिकारी और शीतल धीर होना बताए जिनसे पूछताछ करने पर 12 नवंबर को रात में डी.व्ही. गैस एजेंसी से 5 नग गैस सिलेन्डर चोरी करना स्वीकार किये एवं दोनों के संदेहियों के कब्जे से 5 नग खाली गैस सिलेन्डर बरामद कर जप्त किया गया है, मामलें में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। जब्त गैस सिलेन्डर की कीमत 10 हजार रूपये आंकी गई है।


अन्य पोस्ट