बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। शुक्रवार को बस्तर जिला के विकासखण्ड बास्तानार में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा (एनएएस) परीक्षा दिल्ली से चयनित नौ केंद्रों में हुई, जिसका निरीक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय ध्रुव द्वारा किया गया। उक्त परीक्षा में दिल्ली से चयनित एफआई एवं आब्जर्वर का चयन अन्य विकासखंडों से किया गया था। इसी प्रकार आज विकासखण्ड अधिकारी द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार अलग-अलग जगह व दिनों में जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु शिविर लगाया जा रहा है, जिसका जायजा भी लिया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को हाईस्कूल तिरथुम में शिविर लगाया गया, जिसमें कोड़ेनार, सिलकझोडी, तिरथुम, कुमापारा के छात्र-छात्राओं के पालक व छात्र सम्मिलित हुए, जिसमें कुल स्कूल 6, कुल दर्ज संख्या 280 , लक्ष्य 149, उपलब्धि 36 आवेदन प्राप्त संख्या में 10 हुए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित शाला के शिक्षक को निर्देशित किया कि जाति प्रमाणपत्र पत्र की रिपोर्टिंग साप्ताहिक अनिवार्यता देवें एवं पालक के सहयोग से व तहसील कार्यालय से आपसी सामंजस्य स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण करें, ताकि विद्यार्थियों को समस्त लाभ मिले। इसी तारतम्य में शनिवार को पुलिस विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के सहयोग से कबडे्डी बॉलीबाल का खेल सम्पन्न हुआ, जिसमें ब्लाक अधिकारी पुलिस अधिकारी व शिक्षक संकुल समन्वयक आदि उपस्थित हुए।