बस्तर

नयापारा-पथरागुड़ा में जुआ खेल रहे 13 पकड़ाए
07-Nov-2021 5:52 PM
नयापारा-पथरागुड़ा में जुआ खेल रहे 13 पकड़ाए

60 हजार नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर।
दीपावली एवं भाईदूज के दिन कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की।  उनके पास से ताश के पत्तों के साथ ही नगदी रकम भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि पथरागुड़ा व नयापारा के लोग पैसा लगाकर जुआ खेल रहे है, जिसके बाद एक टीम बनाकर अलग-अलग जगह भेजा गया,  टीम के द्वारा नयापारा एवं पथरागुडा में 2 अलग-अलग जगहों पर रेड़ कार्यवाही किया गया, जिसमें नयापारा में 6 जुआरी जिसमे बजरंगी लाल, मुकेश यादव, बिसम्बर कश्यप, शानु आचार्य, मनोज कुमार एवं अरूण सिंह के कब्जे से 51 हजार रूपये नगद एवं ताश के पत्ते तथा पथरागुडा में 07 जुआरी मनीष साहू, आकाश मोहन्ती, रितेश देवांगन, अनु देवांगन, शैलेष देवांगन, राजू देवांगन एवं हेमन्त देवांगन के कब्जे से 8750/-रूपये नगद एवं ताश के पत्ते जब्त किया गया है।  13 जुआडिय़ों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्जकर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 59,750/-रूपये बरामद किया गया।
 


अन्य पोस्ट