बस्तर

मेकाज सर्जरी विभाग का जायजा लेने पहुंची एनएमसी टीम
06-Sep-2021 8:47 PM
  मेकाज सर्जरी विभाग का जायजा लेने पहुंची एनएमसी टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 सितंबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सोमवार की सुबह दिल्ली से एनएमसी की एक सदस्यीय टीम सर्जरी विभाग का निरीक्षण करने के लिए पहुँची, जहां टीम के द्वारा किये गए निरीक्षण का वीडियो भी बनाया गया, वहीं इस निरीक्षण के बाद समझ में आएगा कि सर्जरी को पीजी के लिए मान्यता मिलेगी की नहीं।

मेकाज के डीन डॉ. यू एस पैकरा ने बताया कि एनएमसी के एक डॉक्टर जो अहमदाबाद से आये हुए थे, आने के बाद वे सर्जरी विभाग गये, जहां उन्होंने यहां पदस्थ प्रोफेसरों से लेकर एक्यूमेंट आदि का निरीक्षण किया गया, मेकाज अभी कई महीनों से पीजी की बात को लेकर तैयारी कर रहा है, जिसमे ंकुछ विभाग को शुरू में मान्यता मिल गयी थी, बाकी अन्य विभागों में जल्द से जल्द पीजी के लिए मान्यता मिल जाये, इसे लेकर तैयारी किया जा रहा है, जिसके चलते सोमवार को एक सदस्यीय टीम ने इसका निरीक्षण करने के बाद अपने साथ देखे गए सभी सामानों और अन्य बातों को एक डायरी में लिखकर चले गए, अब मेकाज के चिकित्सकों को उनके हां का आदेश का इंतजार है। अगर टीम पूरी तरह से संतुष्ट है तो आने वाले दिनों में मेकाज से निकलने वाले छात्र यही से अपनी पीजी की तैयारी कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट