बालोद
राम मंदिर निर्माण, प्रचार रथ नगर भ्रमण के लिए रवाना
10-Jan-2021 5:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 जनवरी। राम मंदिर निर्माण हेतु 15 से 31 जनवरी तक चलने वाले अभियान के प्रचार हेतु बालोद नगर में प्रचार रथ को पूजन-अर्चन पश्चात रवाना किया गया।
यह रथ बालोद नगर के हर मोहल्ले में जा कर आयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण करने के लिए लोगों को जागरूक करेगी और 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस महाअभियान की जानकारी प्रदान करेगी। इस रथ में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का चित्रण किया गया है, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी इस रथ में अंकित की गई है। बालोद के हनुमान मंदिर में इस रथ की विधिवत पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


