बालोद

पशु तस्करी, ट्रक चालक समेत 4 गिरफ्तार
30-Aug-2021 7:04 PM
पशु तस्करी, ट्रक चालक समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 अगस्त।
पशु तस्करी करते ट्रक चालक और तीन मजदूरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
पुलिस के अनुसार  28 अगस्त को रात्रि गस्त  चेक पर टाउन सिकोसा रवाना हुआ था कि मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि ग्राम हल्दी् की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी04एनएच2355 का चालक अपने ट्रक में बिना चारा भूसा पानी की व्यवस्था किये बिना अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक मवेशी भरकर कत्ल  खाना नागपुर की ओर जा रहा है इस सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर आने जाने वाले वाहनो को रोककर जांच कर रहा था कि उसी समय ग्राम हल्दी  की ओर से आ रही ट्रक क्र.सीजी04एनएच2355 का चालक अपने वाहन को काफी तेज चलाकर ला रहा था जिसे रोका और ट्रक क्र. सीजी04एनएच2355  को चेक करने पर ट्रक के अंदर अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक बिना चारा भूसा पानी के बिना व्यवस्था किये हुए 22 नग गाय ,14 नग बछडा  कुल 36  कीमती 1,22,000 रूपये को भरा था।  पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम मेहबूब खान 34 वर्ष  नागपुर  बताया, जो नगरी रोड धमतरी से भरकर कत्लब खाना नागपुर ले जाना बताया एवं ट्रक में बैठे मजदूर मो. शकीर खान, शेख फिरोज, मो. इरसाद  से पूछने पर ट्रक में मवेशी भरना बताये है। 

ट्रक चालक मेहबूब खान द्वारा मावेशी रखने या परिवहन करने के संबंध में काई दस्तानवेज नही होना बताने पर ट्रक क्र. सीजी04एनएच2355 , 22 नग गाय ,14 नग बछडा का मौका पंचनामा तैयार कर जुमला कीमती 6,22,000 को समक्ष गवाहान जप्तश कर कब्जाक पुलिस लिया गया। जब्तशुदा मवेशियों को पशु चिकित्साक अधिकारी से स्वास्य्वा   परीक्षण  कराकर मवेशियो को गौशाला कृष्णा गौशाला को सुरक्षार्थ भेजा गया है। आरोपी मेहबूब खान (34)पार्वती नगर नागपुर, मजदूर  मोहम्मोद शकीर खान (22) पीली नदी वार्ड संघर्ष नगर थाना यशोधरा जिला नागपुर महाराष्ट्र शेख फिरोज (36)आकोट फाईल वार्ड न. 4 थाना आकोट जिला अकोला महाराष्ट्र मोह0 इरसाद (32)मुर्तिजापुर वार्ड न0 11 खडकपुर थाना  मुर्तिजापुर जिला अकोला द्वारा अपराध सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यू डिशियल रिमांड पर भेजा गया है। 

आरोपियों को पकडऩे में निरी0 भानुप्रताप साव, सउनि पी0आर0सा0, सउनि प्रदीप तिवारी, आर0 सुमित, आकाश सोनी, सुरेश चंद्राकर, वरूण कुर्रे का विशेष योगदान रहा। 
 


अन्य पोस्ट