सरगुजा

भाजपा घटिया राजनीति करने पर आमादा-शफी अहमद
25-May-2021 9:17 PM
 भाजपा घटिया राजनीति करने पर आमादा-शफी अहमद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 मई। टूलकिट मामले में रमन सिंह को बचाने, भाजपा की गिरफ्तारी की सियासी नौटंकी, मै भी हूं डॉ. रमन हैशटैग पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्रम कल्याण मंडल के चेयरमैन शफी अहमद एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जनार्दन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन है और सभी जिलों में धारा 144 लागू है,फिर भी भाजपा थानों के सामने भीड़ इक_ा कर टूलकिट मामले में फंसे अपने नेताओं के जुर्म पर पर्दा डालने भ्रम पैदा कर, दबाव बनाने की तुच्छ राजनीति पर तुल आयी है ।

श्री अहमद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने ट्विटर हैंडल के जरिये फेक एवं जाली दस्तावेज जारी कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का घिनौना षड्यंत्र रचा था उसका पर्दाफाश हो जाने और उससे बचने छत्तीसगढ़ भाजपा अब अपने नेताओं के काले कारनामे पर पर्दा डालने घटिया राजनीति करने पर आमादा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिपाठी ने भाजपा के सोशल मीडिया कैंपेन ‘मंै भी हूँ डॉ. रमन ’ पर कहा कि भाजपा के बड़े नेता जब कभी किसी मामले में फंसते है तब भाजपा सोशल मीडिया में पैड फॉलोवर्स के सहारे इस तरह के हथकंडे अपनाती रही है।छत्तीसगढ़ की जनता इसे समझ चुकी है।

 भाजपा इस आपदा में केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है तथा अपने नेताओं को बचाने में दबाव की राजनीति करना चाहती है।


अन्य पोस्ट