सरगुजा

अवैध इमारती लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक सहित पकड़ा
19-May-2025 3:59 PM
अवैध इमारती लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक सहित पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 मई। अवैध इमारती लकड़ी से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा चिरगा मोड़ एवं ग्राम देवरी से 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय चालक को पकडक़र कार्रवाई की गई है। वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वन विभाग को सुपुर्द किया गया है। वन विभाग द्वारा मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।

थाना बतौली पुलिस टीम को सूचना मिली कि यूपी नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुछ लोग चिरगा मोड़ एवं देवरी में इमारती लकड़ी भर कर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने मौक़े पर पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली  क्रमांक यूपी/20/बीएफ/1658 एवं यूपी/57/एसी/4811 को रोककर ट्रैक्टर के ड्राइवर से पूछताछ की। जो अपना नाम  सरफराज अली रेहरा थाना हिमपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश  एवं  मो. वासिफ जिला शामली उत्तरप्रदेश का होना बताया।

 

दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदा इमारती लकड़ी एकदम हरा पेड़ का कटा हुआ था, दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालकों से वाहन तथा लकड़ी का कागजात पूछे जाने पर कोई कागजात होना नहीं बताया, जिसे थाना लाया गया।  कागजात पेश करने की हिदायत दी गई, फिर भी कोई कागजात पेश नहीं किया गया, जिस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक यूपी/20/बीएफ/1658 एवं यूपी/57/एसी/4811 में लदी इमारती एवं ट्रैक्टर चालक को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। वन विभाग द्वारा दोनों मामले में जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट