सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 27 दिसंंबर। सोच अच्छी हो तो हर राह आसान होती है और यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनती है।यह विचार गुरुवार को ग्राम पंचायत रामनगर में आयोजित एम्बुलेंस लोकार्पण समारोह में पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने व्यक्त किए। आदिवासी बहुल सरगुजा जिले की ग्राम पंचायत रामनगर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना मद से 7.60 लाख रुपए की लागत से एम्बुलेंस खरीदकर ग्रामीणों की सेवा में समर्पित की।
ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस समारोह में जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, सरपंच ललिता रोहित टेकाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह और अखंड विधायक सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती और डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने कहा कि ग्राम पंचायत रामनगर ने जिस दूरदर्शिता के साथ यह कदम उठाया है, वह अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणादायक है। एम्बुलेंस का सही और सुचारू संचालन चुनौतीपूर्ण है, लेकिन कार्ययोजना बनाकर इसे सफल बनाया जा सकता है।
जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह ने कहा कि सरपंच ललिता रोहित टेकाम और उनकी पूरी टीम ने जिस सोच के साथ यह काम किया है, वह सराहनीय है। मैं उन्हें बहन कहकर संबोधित करती हूं और इस अद्वितीय कार्य के लिए बधाई देती हूं।
मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श ग्राम योजना का यह परिणाम है कि आज रामनगर पंचायत ने इस एम्बुलेंस सेवा को साकार किया। यह हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगी और सरकार की योजनाओं को धरातल पर साकार रूप देगी।
मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह ने कहा कि सरपंच ललिता रोहित टेकाम और उनकी टीम ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए यह सेवा उपलब्ध कराई है। मैं सभी ग्रामीणों से अपील करता हूं कि वे इसी प्रकार जागरूक होकर अपने क्षेत्र के लिए काम करें।
सरपंच प्रतिनिधि रोहित सिंह टेकाम ने कहा कि यह एम्बुलेंस सेवा वर्तमान में ग्राम पंचायत के निवासियों के लिए नि:शुल्क होगी। ग्राम से बाहर के लोगों के लिए ईंधन शुल्क के साथ सेवा उपलब्ध रहेगी। भविष्य में इसे ब्लॉक स्तर पर संचालित करने की योजना बनाई जाएगी।
सरपंच ललिता रोहित टेकाम ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस एम्बुलेंस सेवा से महिलाओं के स्वास्थ्य और आपातकालीन परिस्थितियों में ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
हमारी पंचायत की यह पहल अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा बनेगी।