सूरजपुर
5 जुआरी गिरफ़्तार
09-Aug-2024 10:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 9 अगस्त। हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 5 आरोपी को लखनपुर पुलिस टीम ने गिरफ़्तार किया है। आरोपियों से कब्जे से नगद 2460/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये गए। ग्राम भुईयापारा लखनपुर के पास सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील बेलदगी लखनपुर,आकाश विश्वकर्मा नया बस स्टैंड लखनपुर, सुर्जन भुईयापारा लखनपुर, अभिमन्यु पाण्डेय लखनपुर, बागर राम भुईयापारा लखनपुर का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 2460/- नगद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


