सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा गोड़म चिकित्सालय का निरीक्षण
11-Jan-2026 2:48 PM
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा गोड़म चिकित्सालय का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 जनवरी। जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने आज शासकीय चिकित्सालय गोड़म का निरीक्षण कर वहां के ब्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ में जिला चिकित्सा अधिकारी भी थे। श्री पांडे ने वहां अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हाल-चाल जाना और उसके बाद मेडिकल स्टाफ से भी रुबरु हुए।  गोड़म चिकित्सालय में काफी मरीज चिकित्सा सेवा लेने पहुंच रहे हैं। अस्पताल के लैब असिस्टेंट ने बताया कि यहां लैब मशीन नहीं चल रही है कंपनी द्वारा कोड लाख कर दिया गया है,जिसके कारण ब्लड टेस्ट में दिक्कतें आ रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पांडे ने जिला चिकित्सा अधिकारी को उक्त समस्या का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष इन दिनों सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण में पहुंचकर चिकित्सा केन्द्र की कमियों के साथ ही साथ खामियों को दूर कर क्षेत्र के बीमार मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही चिकित्सा केन्द्रों का दौरा कर रहे हैं।

       उन्होंने अभी हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से भेट कर सारंगढ क्षेत्र के केदार में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग किये हैं।


अन्य पोस्ट